Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Mohammad Rafi
Movie: The Train (1970)
Music: RD Burman
Full Lyrics
दिल में मेरे, ख़्वाब तेरे, तस्वीरें जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा, मैं क्यूँ हुआ, आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया, मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा, क्या करूँ मैं दिलरुबा
हुआ ये जादू तेरी आँखों का, ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
मैंने सदा, चाहा यही, दामन बचा लूं हसीनों से मैं
तेरी क़सम, ख़्वाबों में भी, बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर, मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर, सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के, जो देखा तूने मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
Download Links:
Gulabi Aakhein Jo Teri.mp3 (3.1 MB)
Wonderful karaoke collection
ReplyDeleteHindi Karaoke